आँखों के इन्फेक्शन से बचने के 5 घरेलू उपाय: जाने अभी 

Conjunctivitis को आना,आंखों का गुलाबी होना या पिंक आई भी कहते हैं.

आई फ्लू में आंखें लाल हो जाती है. आंखों से पानी निकलता रहता है और सूजन हो जाती है.

संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले आंसुओं के संपर्क में आने से संक्रमण बढ़ जाता है.

तो चलिए जानते हैं Eye Flu के लिए घरेलू उपाय

शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. इससे आंखों में जलन और दर्द दूर हो जाता है.

शहद

गुलाब जल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं.गुलाबजल के पानी से आंखों को धोने से इन्फेक्शन कम हो जाता है.

गुलाब जल

आलू की तासीर ठंडी होती है. आलू की स्लाइस को 10-15 मिनट रखने से काफी आराम मिलता है.

आलू

तुलसी में एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए होते हैं.इसके पत्तों को उबालकर पानी ठंडा कर अपनी आंखों को धो लें.

तुलसी

हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. इससे आंखों का संक्रमण कम होता है.

हल्दी

इन 5 मीठी चीजों का Glycemic Index है बेहद कम sugar patients भी खा सकते हैं |