Blood Sugar
रहेगा
Control
, बस रोजाना करें ये काम
पैंक्रियाज में इंसुलिन कम
बनता है तो ब्लड में
ग्लूकोज बढ़ने
लगता है. तय मात्रा से ज्यादा ग्लूकोज होने पर इसे डायबिटीज कहा जाता है
कब होती है डायबिटीज
डायबिटीज में
ब्लड शुगर कम और ज्यादा, दोनों ही होना खतरनाक
होता है, इसलिए ब्लड शुगर लेवल का कंट्रोल में होना बेहद जरूरी है
डायबिटीज
डायबिटीज का कोई सटीक इलाज नहीं है, इसलिए शुरुआत यानी प्री-डायबिटीज में
डेली रूटीन के नियम बना लें
रोकथाम है जरूरी
डायबिटीज के मरीज को लंबे समय तक
खाली पेट नहीं
रहना चाहिए
और
सिंपल कार्बोहाइड्रेट (मीठा) वाली चीजें नहीं
खानी चाहिए
खाने का रखें ध्यान
डायबिटीज के मरीज को रोजाना
हल्की एक्सरसाइज, योग या फिर वॉक
जरूर करना चाहिए, खास तौर पर खाने के बाद जरूर टहलें
एक्सरसाइज
डायबिटीज में वजन का और भी ज्यादा ध्यान रखना चाहिए, इसे
बराबर चेक
करते रहें कि वजन तेजी से कम या बढ़ तो नहीं रहा है
वेट पर रखें नजर
डायबिटीज के मरीज को अपने पास
ग्लूकोमीटर डिवाइस
रखनी चाहिए ताकि ब्लड शुगर लेवल चेक किया जा सके
ब्लड शुगर करें चेक
हेल्दी लाइफ के लिए
जंक फूड और अल्कोहल
से दूरी ही भली होती है. वहीं डायबिटीज में इन दोनों चीजों को भूलकर भी हाथ न लगाएं
अल्कोहल और जंक फूड
भूलकर भी कभी ना खाएं ये चीजें, नहीं तो आपकी बॉडी से Vitamin D चूस लेती हैं
NEXT
Learn more