पढ़ाई में मन लगाने के लिए अपनाएं यह टिप्स

1. पढ़ाई में मन लगाने के लिए सबसे पहले अपने बच्चे की परेशानी को पूछे। उसकी परेशानी को समझे । उसके ऊपर किसी भी तरह का कोई दवाब ना बनाएं ।

2. बच्चे को हेल्दी खाना देना चाहिए क्योंकि पोषण पूरा होना का सीधा असर उसकी शारीरिक और मानसिक हेल्थ पर पढ़ता है

 जिसके कारण भी बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है। इसलिए बच्चों को हेल्दी खाना ही दे ।

3. बच्चा का मन अगर पढ़ाई में नहीं लगता है तो उसके ऊपर किसी भी तरह का दवाब ना बनाएं ।

बल्कि बच्चे को डांटने की बजाय उसको प्यार से समझाए। उसकी होमवर्क करने में मदद करें।

4. बच्चे का पढ़ाई के प्रति मन लगाने के लिए उसकी छोटी -छोटी सफलताओं पर उसकी तारीफ  करें।

5. घर में अगर किसी भी तरह के झगड़े होते तो उनको सबसे पहले खत्म करें . 

क्योंकि इस भी बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है।

बारिश में दही के साथ क्या नहीं खाना चाहिए