आपके
बच्चो को पढ़ाई में
मन ना लगने के हो सकते हैं ये कारण
हर मां बाप चाहते है कि उनका बच्चा पढ़ाई में बेहतर हो और जिदंगी में उनसे भी आगे जाए।
बच्चा छोटा हो या बड़ा मां -बाप हमेशा बच्चों के प्रति चिंतित रहते है।
इसी के चलते मां -बाप उनके ऊपर दबाव बनाने लगते है।
तो चलिए जानते है वो कौनसा कारण है जिससे बच्चो का बढ़ने में मन नहीं लगता
1.
पढ़ाई में ना लगने का सबसे बड़ा कारण है आजकल के बच्चो का मोबइल फोन का चलाना ।
2.
घर के महोल ठीक ना होना ।
3.
पढा़ई में रुचि ना होना ।
4.
नींद पूरी ना होना ।
5.
पढ़ाई का ज़्यादा दवाब होना ।
6.
ज़्यादा टीवी देखना ।
बारिश में दही के साथ क्या नहीं खाना चाहिए
Learn more